facebook

एक बार फिर किसानों ने सरकार का खाना खाने से किया इंकार,अपने साथ लाए खाने को बांटकर खाया

  • कृषि बिल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार 10वें दिन भी जारी है, किसान और सरकार अपनी-अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
  • आज किसान और सरकार के बीच 5वें दौर की बातचीत चल रही इससे पहले किसानों ने कहा कि सरकार MSP पर गारंटी दे, इतना उन्हे करना ही होगा। 
  • वार्ता दोपहर दो बजे से चल रही है इस बीच बैठक में 15 मिनट का ब्रेक लिया गया, जिस दौरान किसानों ने एक बार फिर सरकार के खाने को इंकार कर दिया। 
  • 15 मिनट के इस टी ब्रेक में किसानों ने अपना लाया हुआ खाना बांटकर वहीं जमीन पर बैठकर खाया।
  • बता दें, सरकार ने कानून में संशोधन का प्रस्ताव रखा, जिसे किसान नेताओं ने ठुकरा दिया किसान नेता कृषि कानून रद्द कराने पर अड़े हैं। 
यह भी पढ़े: Covaxin का डोज लेने के बाद भी अनिल विज हुए संक्रमित तो उठने सवाल, BSP बोली- वैक्सीन भी निकली जुमला 

More videos

See All