facebook

बोले किसान, नहीं मानेंगे थोपा हुआ कानून, बनाएंगे अपने से कानून तब होगा समस्या का समाधान

  • किसान और केंद्र सरकार के बीच नए कृषि कानून को लेकर बातचीत जारी है, किसान नए कानून को स्वीकार करने के मूड में नहीं हैं.
  • पूर्व किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, समस्या का समाधान तभी निकलेगा जब हम अपना कानून स्वयं बनाएंगे, थोपा हुआ कानून नहीं स्वीकारेंगे.
  • टिकैत ने कहा, आज के समय में वार्ता से कोई हल नहीं निकलेगा, किसान सरकार के बुलावे पर नहीं आएंगे, सरकार हमारी शर्ते माने.
  • उन्होंने आगे कहा- मोदी सरकार को इस मानसिकता से बाहर आना होगा कि वो जो कानून चाहे बनाकर किसानों पर थोप देगी.
  • वस्तुओं की सप्लाई बाधित करने के सवाल पर उन्होंने कहा- ऐसा करना उचित नहीं होगा, किसान किसी का बुरा नहीं चाहते, उनका भी भला होना चाहिए.

More videos

See All