Twitter

सुदर्शन टीवी के 'UPSC जिहाद' प्रोग्राम को केंद्र की हरी झंडी, लेकिन करने होंगे कुछ बदलाव

  • केंद्र सरकार ने प्राइवेट टीवी चैनल सुदर्शन टीवी के विवादित प्रोग्राम 'बिंदास बोल' के लंबित प्रोग्राम के प्रसारण की अनुमति दे जी है।
  • हालांकि, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि प्रोग्राम के प्रसारण से पहले चैनल को कार्यक्रम के कुछ खास अंशों में बदलाव करने होंगे। 
  • सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कोर्ट में कहा कि चैनल के "यूपीएससी जिहाद" कार्यक्रम से "सांप्रदायिक भेदभाव को बढ़ावा मिलने" की आशंका है।
  • साथ ही मंत्रालय ने चैनल को "भविष्य में सावधान" रहने को कहा है, बता दें कि, "UPSC जिहाद" कार्यक्रम को लेकर आयोग ने भी नाराजगी जताई है।
  • दरअसल, सुदर्शन टीवी के बिंदास बोल कार्यक्रम के प्रोमो में दावा किया गया कि चैनल ‘सरकारी सेवाओं में मुस्लिमों की घुसपैठ की साजिश का पर्दाफाश करेगा।’ 
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- CBI जांच के लिए राज्यों की सहमति लेना जरूरी
 

More videos

See All