बिहार में टूटा 15 साल का रिकॉर्ड, इस बार सबसे अधिक दागी और बुजुर्ग पहुंचे विधानसभा

  • राजनीति का अपराध के साथ पुराना रिश्ता है, चुनाव में एक तरफ अपराध कम करने की बात होती है तो वहीं दूसरी ओर दागियों को टिकट भी दिया जाता है।
  • लेकिन इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में दागी नेताओं की जीत का पिछले 15 साल का रिकॉर्ड टूट गया है, इस बार सबसे अधिक दागी विधानसभा पहुंचेंगे।
  • हालांकि, बुजुर्ग नेता भी अपने लिए जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, इस साल 61 से 70 साल की उम्र के कुल 58 बुजुर्ग नेताओं ने जीत दर्ज की है।
  • वहीं दूसरी ओर बिहार में 66% ऐसे विधायक चुने गए हैं जिन पर आपराधिक मामले चल रहे हैं, सबसे अधिक मामले बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर दर्ज हैं।
  • जेडीयू के 43 में से 42, बीजेपी के 74 में से 73, आरजेडी के सभी 75, कांग्रेस के 19 में से 18 और एलजेपी के एक, विधायक पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।  
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: RJD-कांग्रेस ने लगाया चुनाव में धांधली का आरोप, कहा- जीते हुए प्रत्याशियों को हराया
    

More videos

See All