बिहार चुनाव: अंगूठा छाप प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में डटकर अपने PhD होल्डर प्रत्याशी का कर रहे मुकाबला

  • बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ तीन दिन रह गए हैं, अंगूठा छाप से लेकर डिग्रीधारी सब समान रूप से प्रचार में जुटे हुए हैं। 
  • एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण के लिए मैदान में 43%  उम्मीदवार ऐसे है जिनकी शैक्षणिक योग्यता 5-12 तक है, 49% स्नातक हैं। 
  • इन सबके अलावा 5वी पास उम्मीदवारों की संख्या 8 है तो 74 साक्षर हैं व पांच निरक्षर हैं, तो एक उम्मीदवार ने शैक्षणिक योग्यता की चर्चा ही नहीं की। 
  • मुजफ्फरपुर से 11 विधानसभा सीटों पर कम डिग्री वाले कई प्रमुख दावेदार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें कई नौवीं पास हैं तो कई सिर्फ इंटर व मैट्रिक। 
  • कांटी से निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर हैं तो बरूराज से बीजेपी उम्मीदवार पीएचडी हैं, कई उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट हैं तो तो कुछ  एलएलबी हैं।
यह भी पढ़े: बिहार की महिलाएं पुरुषों से अधिक मतदान करती हैं लेकिन शराबबंदी के नाम पर उन्हें ही छला गया- अलका लांबा

More videos

See All