Farm Laws: कृषि कानूनों के विरोध में BJP किसान मोर्चा के पंजाब प्रमुख ने पार्टी व पद दोनों से दिया इस्तीफा

  • कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा किसान मोर्चा पंजाब के चीफ तरलोचन सिंह गिल ने इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले महासचिव और कोर कमेटी के सदस्य भी त्यागपत्र दे चुके हैं.
  • गिल ने कहा, मैंने पार्टी में कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठाई थी लेकिन मेरी बातों को नहीं सुना गया. मुझे उम्मीद है कि किसानों के विरोध के कारण कानून रद्द किया जाएगा.
  • बता दें कि इससे पहले शिरोमणि अकाली दल ने पहले ही भाजपा से गठबंधन तोड़ लिया है. शिअद की सांसद हरसिमरत कौर ने पहले ही मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है.
  • बता दें कि केंद्र सरकार ने कृषि सुधार हेतु तीन कानून बनाएं हैं जिसके विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसान अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • किसानों का कहना है कि सरकार अगर इन कानूनों को वापस नहीं लेती है तो उनका प्रदर्शन और उग्र होगा. इसी वजह से पंजाब में रेल सेवा भी बाधित है.

    यह भी पढ़ें- CM योगी पर शिवसेना का कटाक्ष- 'राम मंदिर तो बन रहा है लेकिन 'इंदर राम' हिंदू धर्म त्याग रहा है'

More videos

See All