Twitter

मोदी सरकार के ‘वन नेशन वन मार्केट’ वाले विज्ञापन पर चिदंबरम बोले- किसानों को एक नहीं हजार मार्केट चाहिए

  • पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान बिल पर निशाना साधा है।
  • मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए चिदंबरम ने कहा कि किसानों को देश में हजारों बाजारों की जरूरत है, न कि केवल एक की। 
  • उन्होंने ट्वीट किया, ‘सरकार ने फार्म बिल का बचाव करते हुए विज्ञापन जारी किया । विज्ञापन में पंक्ति है 'वन नेशन वन मार्केट' किसानों को आजादी देगा।’
  • चिदंबरम ने पूछा कि हजारों किसानों के बाजार बनाने के लिए बिल में क्या प्रावधान है? हजारों बाजार किसानों को आजादी देंगे।
  • MSP पर पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा MSP की गारंटी देने की है, तो संबंधित बिल में ऐसा कोई क्लॉज क्यों नहीं है।
यह भी पढ़ें: कृषि कानून : सरकार ने अखबारों में दिए अंग्रेजी विज्ञापन, लोग बोले- अब शेक्सपीयर से डिस्कस करेंगे किसान

More videos

See All