Twitter

एमपी: सीएम शिवराज के एक क्लिक से किसी किसान के खाते में गए 4 रुपए तो किसी में 10 रुपए

  • मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को एक क्लिक पर प्रदेश के किसानों को फसल बीमा के तहत 4688 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए।
  • खंडवा के भी 30 हजार किसानों को इसका फायदा मिला, यहां के किसानों को 31 करोड़ रुपए की राशि भेजने के दौरान सीएम ने किसानों से संवाद भी किया। 
  • सीएम शिवराज ने राज्य के किसानों को पिछले वर्ष की यह राशि उज्जैन से ट्रांसफर की, इस दौरान सीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया।
  • लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले में कई किसान ऐसे हैं जिन्हें बीमा राशि के रूप में 4 रुपए, 7 रुपए, 10 रुपए और 20 रुपए राशि दी गई है।
  • कुछ किसानों का राशि वितरण में नाम भी नहीं आया, जिले के किसान संगठनों ने बीमा सर्वे पर सवाल उठाए और इसकी तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की।
यह भी पढ़ें: मई-अगस्त में गई 66 लाख वाइट कॉलर नौकरियाँ, 2016 के बाद से रोजगार सबसे निचले स्तर पर
 

More videos

See All