बिहार चुनाव : JDU चाहती है 115 सीट, LJP को अपने खाते से अधिक सीट देने के लिए BJP पर जोर

  • बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो चुकी है, महागठबंधन व एनडीए दोनों ही खेमों में सीटों को लेकर घमासान मचा हुआ है.
  • जेडीयू सूत्रों की माने तो पार्टी 240 में 115 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रही है, भाजपा के हिस्से से LJP को देने की बात कही जा रही है.
  • 2010 में भाजपा-जदयू साथ थे तब जदयू 115 सीटों पर लड़ी थी, 2015 में जदयू महागठबंधन का हिस्सा थी तब वह 101 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.
  • भाजपा के सामने दोहरी मुश्किल है, बची 125 सीटों में HUM व LJP को देने पड़ेंगे, ऐसे में सीटों को लेकर विवाद होना तय है.
  • भाजपा के नेता ने बताया कि शीर्ष नेताओं के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है, अभी नंबरों को लेकर कुछ कहना जल्दबाजी होगी.
     यह भी पढ़ें - दिल्ली दंगा : जिसका नुकसान हुआ 3 लाख का उसे मिला 750 रु. मुआवजा, 900 लोगों के आवेदन खारिज 

More videos

See All