facebook

लॉकडाउन के 4 महीनों में बेरोजगार हुए 66 लाख टीचर, इंजीनियर, करोड़ों मजदूरों से छिना रोजगार

  • कोरोना वायरस के दौर में मई-अगस्त के दौरान 66 लाख पेशेवरों को अपनी नौकारियों से हाथ धोना पड़ा है, इनमे इंजीनियर, अध्यापक आदि शामिल हैं। 
  • सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की एनालिसिस के अनुसार पेशेवरों के रोजगार की दर 2016 के बाद सबसे निचले स्तर पर आ गई है। 
  • साल-दर-साल के आधार पर तुलना की जाए तो 50 लाख औद्योगिक श्रमिकों की नौकरियां गई हैं, बीते साल के मुकाबले 26% कमी आई है।
  • पिछले साल मई-अगस्त में व्हाइट कॉलर पेशेवरों की संख्या 1.88 करोड़ थी जो इस साल घटकर 1.22 हो गई है। 
  • CMIE ने बताया पिछले चार साल में रोजगार के मामलों में हुई वृद्धि, खत्म हो गई है। 
यह भी पढ़े: दिल्ली दंगा : जिसका नुकसान हुआ 3 लाख का उसे मिला 750 रु. मुआवजा, 900 लोगों के आवेदन खारिज 

More videos

See All