एमपी : शिवराज सरकार बंद कर सकती है 12 हजार सरकारी स्कूल, शिक्षा अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

  • मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार कम छात्रों वाले स्कूलों को बंद करने की तैयारी कर रही है, अधिकारियों से इसके लिए रिपोर्ट मांगी गई है.
  • प्रदेश के ऐसे स्कूलों को चिन्हित किया जा रहा है जहां 20 से कम बच्चे हैं, राज्य में करीब 10-12 हजार स्कूल ऐसे हैं जहां ये स्थिति है.
  • प्रदेश के 11 जिले ऐसे हैं जहां स्कूलों में महज एक बच्चे हैं, सागर में 48, खरगोन, दमोह व पन्ना में 1 बच्चों वाले स्कूल की संख्या 27-27 है.
  • 20 से कम छात्रों की संख्या वाले स्कूल सतना में 606, सिवनी में 550, छिंदवाड़ा में 518, मंडला में 513 व राजगढ़ में 429 चिन्हित हैं.
  • स्कूलों के बंद होने पर विपक्ष ने हल्ला बोला तो शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा, इसकी समीक्षा की जा रही है, बंद करने पर विचार नहीं हो रहा है.
     यह भी पढ़ें - बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की गिरफ्तारी पर बेटी बोली- गाड़ी नहीं पलटनी चाहिए!

More videos

See All