नागालैंड में फिर उठी अलग संविधान व झंडे की मांग, मोदी सरकार द्वारा किया नगा समझौता हुआ फेल?

  • भारत के पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में एकबार फिर से अलग संविधान व अलग झंडे की मांग शुरु हो गई है, इसको लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं.
  • राज्यपाल आरएन रवि व NSCN (I-M) के साथ शांति समझौते को लेकर हो रही बातचीत अब तकरार में बदलती दिखाई दे रही है.
  • मोदी सरकार के नेतृत्व में 2015 में नागा फ्रेमवर्क एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हुआ था तब NSCN चीफ टीएच मुइया ने कहा था कि अब ऐसी मांग नहीं होगी.
  • एनएससीएन की मांग से सरकार व विद्रोगी गुट के बीच चल रही शांति वार्ता एकबार फिर से बेपटरी हो सकती है, सरकार उनकी मांग ठुकरा चुकी है.
  • सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि असम, अरुणाचल प्रदेश व मणिपुर के किसी भी इलाके को ग्रेटर नागलिम में शामिल नहीं किया जाएगा.
     यह भी पढ़ें - जश्न-ए-आजादी मुबारक : पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा, आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर

More videos

See All