twitter

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- जब जब देश भावुक हुआ, फाइलें गायब हुई

  • भारत-चीन विवाद के बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है, इसबार उन्होंने फाइलों के गायब होने पर सवाल उठाए.
  • राहुल ने लिखा, जब जब देश भावुक हुआ, फाइलें गायब हुई, माल्या हो या राफेल, मोदी हो या चोकसी, गुमशुदा लिस्ट में चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज.
  • उन्होंने अपने ट्वीट के आखिर में लिखा, ये संयोग नहीं, मोदी सरकार का लोकतंत्र-विरोधी प्रयोग है, ऐसे में हम चीन के सामने खड़े होना भूल जाएं.
  • दरअसल कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में वकील ने कहा था कि विजय माल्या की फाइल से जुड़े कुछ दस्तावेज गायब हैं, 20 अगस्त को सुनवाई होगी.
  • रक्षा मंत्रालय ने पहली बार चीनी घुसपैठ को अतिक्रमण के रूप में स्वीकारते हुए अपनी वेबसाइट पर डाली, लेकिन विवाद बढ़ते ही उसे हटा लिया.

    यह भी पढ़ें - राजस्थान: भाजपा के 12 विधायक भेजे गए गुजरात, 6 और रवाना होने के लिए पहुंचे एयरपोर्ट

More videos

See All