कोरोना के नए मामलों में बेहिसाब वृद्धि जारी, अगर यही क्रम रहा तो इन राज्यों में कम पड़ जाएंगे ICU बेड

  • देश में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है, 24 घंटे में 52 हजार से अधिक केस सामने आने से संक्रमितों की संख्या 10 लाख पहुंच गई.
  • आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक ओडिशा व केरल में नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है, आंध्रा में लगातार 8 हजार से अधिक केस मिले रहे हैं.
  • आंध्र प्रदेश में प्रति लाख की आबादी पर 145 बेड है, केरल में 254 है, बिहार में तो ये संख्या मात्र 26 है, ओडिशा में भी महज 56 बेड का इंतजाम है.
  • बात पूरे देश की करें तो प्रति लाख आबादी पर 137.6 बेड हैं, ऐसे में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ा तो बेड मिलना मुश्किल हो जाएगा.
  • कई राज्यों ने बेड की कमी से ही होम क्वारंटाइन की व्यवस्था शुरू की गई, हालांकि दिल्ली के अलावा ये अभी कहीं सफल नहीं हो सका है.
     यह भी पढ़ें - हार्दिक पटेल की पत्नी किंजल का शाह पर तंज- ‘विधायक खरीद केंद्र बंद, मैनेजर को हुआ कोरोना’

More videos

See All