twitter

कोरोना : जल्द पटरियों पर दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, एक कोच में 50 यात्री ही कर सकेंगे सफर

  • कोरोना संकट व लॉकडाउन के कारण पिछले 2 महीने से बंद हुई दिल्ली मेट्रो जल्द की पटरियों पर दौड़ती दिखेगी, इसकी तैयारी चल रही है.
  • मेट्रो का परिचालन इसबार बदला रहेगा, एक कोच में 50 यात्री ही सफर करेंगे, आठ कोच वाली ट्रेन में 400 लोग ही सफर कर सकेंगे.
  • मेट्रो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोच में खड़े होकर सफर की अनुमति देगा, एक जगह भीड़ न जुटे इसके लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी.
  • यात्री को एक सीट छोड़कर बैठना होगा, जिन सीटों पर बैठना है उसपर स्टिकर लगे होंगे, आरोग्य सेतु की अनिवार्यता पर चर्चा जारी है.
  • दिल्ली मेट्रो के पास चार, छह और आठ कोच वाली करीब 300 ट्रेन है, ये सभी ट्रेनें अलग-अलग लाइन पर 5000 से अधिक फेरे लगाती है.
     यह भी पढ़ें - जनता के गुस्से के आगे झुकीं सीएम ममता, कहा- मैं माफी मांगती हूं या आप काट सकते हैं मेरा सिर

More videos

See All