CAA को लेकर दो खेमे में बंटा JDU! डैमेज कंट्रोल करने में जुटे CM नीतीश

  • मुख्यमंत्री आवास में CAA को लेकर नीतीश से पीके की मुलाकात के बाद जब पीके सीएम आवास से बाहर निकले तो उन्होंने बताया कि हम अपने स्टैंड पर कायम हैं. 
  • पीके के स्टैंड से साफ दिखा कि भले पार्टी यानी जेडीयू के नेता उन पर काउंटर अटैक कर रहे हों, लेकिन नीतीश पीके को खोना नहीं चाहते.
  • ऐसे में सवाल यह उठता है कि जेडीयू का यह पावर गेम किसके बीच और क्‍यों चल रहा है?
  • खबर यह भी है कि इस मुलाकात के बाद से आरसीपी सिंह बेहद नाराज हैं. आरसीपी नहीं चाहते थे कि नीतीश कुमार प्रशांत किशोर से मुलाकात करें.
यह भी पढ़ें: भाजपा को झटका, CAB पर समर्थन के बाद एनआरसी पर पलटे नीतीश
  • आपको बता दे कि पार्टी के भीतर जमकर खेमेबाजी चल रही है, ऐसे में नीतीश कुमार अपने दोनों रणबांकुरों में सुलह कराने में लगे हुए हैं.

More videos

See All