jagran

फारुक अब्दुल्ला की रिहाई की उम्मीद टली

  • नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डाॅ फारुक अब्दुल्ला सामान्य परिस्थिति में मार्च 2020 में ही रिहा होंगे.
  •  केंद्र शासित जम्मू कश्मीर राज्य प्रशासन ने जन सुरक्षा अधिनियम के पीएसए के तहत उनकी कैद को एक बार फिर तीन माह के लिए बढ़ा दिया है.
  •  जन सुरक्षा अधिनियम 1978 को डाॅ फारुक के पिता तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व शेख माेहम्मद अब्दुल्ला ने ही लागू किया था.
  • डाॅ फारुक अब्दुल्ला को पांच अगस्त 2019 को चार अगस्त की मध्यरात्रि को प्रशासन ने एहतियात के तौर पर उनके ही घर में नजरबंद कर दिया था.
          Also Read: Centre releases Rs 2977 cr for J&K UT, Rs 1275 cr for Ladakh
  • आपको बता दे कि राज्य प्रशासन ने उन्हें शांति व कानून व्यवस्था के लिए खतरा बताते हुए 15 सितंबर को पीएसए के तहत बंदी बनाया था.

More videos

See All