भाजपा को झटका, CAB पर समर्थन के बाद एनआरसी पर पलटे नीतीश

  • प्रशांत किशोर ने शनिवार को कहा कि नीतीश कुमार केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जाने वाले राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण (एनआरसी) के खिलाफ है.
  • भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू जिसने संसद में कैब पर सरकार का साथ दिया था उसने आधिकारिक तौर पर एनआरसी के लिए मना कर दिया है.
  • जदयू भाजपा की पहली सहयोगी पार्टी है जिसने खुलेतौर पर एनआरसी का विरोध किया है.
  • नीतीश कुमार के साथ शनिवार को किशोर की दो घंटे तक चली बैठक के बाद उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पार्टी के पहले वाले रुख के साथ हैं वह एनआरसी का समर्थन नहीं करेंगे. 
यह भी पढ़ें: RJD ने 'नीतीश की नैतिकता स्वाहा, नीतीश की कुर्सी स्वाहा' बोलते हुए किया हवन
  • मुख्यमंत्री का कहना है कि कैब नागरिकता देने के लिए है लेकिन यदि इसे एनआरसी से जोड़ा जाएगा तो यह भेदभावपूर्ण बन जाएगा.

More videos

See All