भोपाल की बच्ची को न्याय दिलाने धरने पर बैठे शिवराज

  • आठ माह पूर्व 12 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपियों पर जल्द कार्रवाई होने की मांग के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को धरने पर बैठे।
     
  • शिवराज चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्ञापन भी सौंपा है जिसे कांग्रेस ने राजनीतिक नौटंकी करार दिया है।
     
  • बता दें कि, भोपाल के मनुआभान टेकरी में 12 साल की लड़की की दुष्कर्म के बाद पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई थी जिसपर अब तक कार्यवाही नहीं हुई।
यह भी पढ़ें:  मध्य प्रदेश कांग्रेस का शिवराज के खिलाफ प्रदर्शन, कहा- पहले ऐसे नहीं थे शिवराज
  • पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, “वारदात को हुए आठ माह हो चुके हैं, मगर अब तक डीएनए रिपोर्ट नहीं आई है। आखिर कब तक न्याय मिलेगा।”
     
  • कांग्रेस कमिटी की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा, “यदि शिवराज सिंह ऐसे मुद्दों पर संवेदनशील होते तो उनके शासनकाल में 47,000 से अधिक महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं नहीं होती।”

More videos

See All