deccan herald

भारत के बाद अमेरिकी आयोग ने किया CAB का विरोध

  • नागरिकता संशोधन बिल को लेकर अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वत्रंता पर संघीय अमेरिकी आयोग (USCIRF) ने बिल को ‘गलत दिशा में बढ़ाया गया खतरनाक’ कदम बताया है।
     
  • इसी के साथ अमेरिकी आयोग का मानना है कि अगर यह बिल संसद में पारित होता है तो भारत के गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
     
  • आयोग ने कहा, ‘‘ अमित शाह द्वारा पेश किए गए धार्मिक मानदंड वाले इस विधेयक के लोकसभा में पारित होने से USCIRF बेहद चिंतित है।”
यह भी पढ़ें:  आधी रात को लोकसभा से पास हुआ नागरिकता बिल, अब राज्यसभा में सरकार की अग्निपरीक्षा
  • इसी के साथ अमेरिकी आयोग का कहना है कि यह भारत के धर्मनिरपेक्ष बहुलवाद के समृद्ध इतिहास और भारतीय संविधान का विरोधाभासी है।’’
     
  • आयोग द्वारा भारत सरकार पर आरोप लगाया है कि लंबे समय से USCIRF के वक्तव्यों और वार्षिक रिपोर्टों को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। 

More videos

See All