संसदीय समितियों में गैरहाजिरी पर सभापति ने जताई नाराजगी

  • सदन में एम.वैंकेया नायडू ने बताया कि हाल में संसदीय समितियों का इस साल सितंबर में गठन किया गया था. अब तक इन समितियों की 41 बैठकें हुई हैं.
  • इन बैठकों के आधार पर जो आंकड़े हैं उसमें मौजूद रहने वालों सदस्यों की संख्या बहुत कम है.
  • नायडू ने बताया कि विभाग संबंधित आठ स्थाई समितियों में अध्यक्ष समेत राज्यसभा के दस और लोकसभा के 21 सदस्य होते हैं.
  • नायडू ने सदन को बताया कि मैंने सदस्यों की गैरहाजिरी के संबंध में समितियों के अध्यक्षों से चर्चा कर उन्हें आंकड़ों से अवगत कराया है.
यह भी पढ़ें: अमरिंदर व सिद्धू के बीच सुलह के सभी रास्‍ते बंद, नवजोत की जगह अब ये बनेंगे मंत्री
  • समितियों की बैठकों में राज्यसभा के 80 में से मात्र 18 सदस्य ही इनमें शामिल हुए. वहीं लोकसभा के 168 में मात्र 18 सदस्य ही इन बैठकों में शामिल हुए.

More videos

See All