सिंहस्थ घोटाले में रतलाम सांसद, जीएस डामोर व तीन अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज

  • सिंहस्थ 2016 के लिए खरीदी गई टंकियों में धांधली के मामले में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
     
  • आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने तत्कालीन इंजीनियर एंड चीफ पीएचई भाजपा सांसद जीएस डामोर सहित तीन अन्य अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
     
  • आरोप है कि जिम्मेदारों ने मिलीभगत कर एक ही ठेके के तीन हिस्से कर तीन अलग-अलग खरीदी की.
     
  • 5 हजार लीटर की टंकी बाजार दर से काफी अधिक दर पर 40 हजार रुपए में खरीदी तथा 2 हजार लीटर की टंकी भी 16 हजार रुपए में खरीदी गई.
     
  • एसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि सिंहस्थ 2016 में पीएचई द्वारा पानी की सप्लाय के लिए 1200 टंकियां साढ़े 12 करोड़ रुपए में खरीदी गई थी.

    यह भी पढ़ें:  साध्वी प्रज्ञा को मिला प्रदेश उपाध्यक्ष का साथ, रामेश्वर शर्मा ने बताया 'शेरनी'

More videos

See All