पाँच साल में इन नेताओ कि संपत्ति में इजाफा

  • पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी की संपत्ति पांच सालों में दोगुनी से भी अधिक हुई है.
     
  • 2014 में हेमंत की चल-अचल संपत्ति 1 करोड़ 72 लाख 91 हजार 300 थी जबकि उनकी पत्नी की चल-अचल संपत्ति 1 करोड़ 77 लाख 85 हजार 227 रुपये थी.
     
  • 2019 के हलफनामे के अनुसार 8 करोड़ 11 लाख 14 हजार 388 रुपये हो गयी.
     
  • दुमका की प्रत्याशी मंत्री डॉ लोइस मरांडी की संपत्ति में पांच सालों में लगभग चार गुणा से अधिक का इजाफा हुआ है.
     
  • 2014 में मंत्री डॉ लोइस के पास 1.83 करोड़ की चल-अचल संपत्ति थी. जो 2019 में बढकर 7.84 करोड़ हो गयी है. 

    यह भी पढ़ें: झारखंड चुनाव: अंतिम चरण के मतदान के लिए पर्चा भरने का आज आखिरी दिन

More videos

See All