नागरिकता संशोधन बिल पर अमित शाह ने की बैठक, पूर्वोत्तर के नेताओं ने किया विरोध

  • नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार की तमाम कवायदों के बावजूद पूर्वोत्तर में इसका विरोध थमता नजर नहीं आ रहा है. 
     
  • पूर्वोत्तर में नागरिक संगठनों, छात्रों के समूह और आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर अपनी चिंताओं से अवगत कराया.
     
  • गृह मंत्री से मुलाकात करने वालों में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, मेघालय के कॉनराड संगमा और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ही केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और कई सांसद भी मौजूद रहे.
     
  • वहीं असम के आदिवासी नेता आदित्य खाकरी और ऑल असम माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन के नेता अजीजुर रहमान ने भी बिल का विरोध किया.
     
  • बता दें कि नागरिकता संशोधन विधेयक, मूल नागरिकता अधिनियम 1956 में संशोधन का प्रस्ताव है.

     

More videos

See All