मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के लिए 'अपने' ही बन रहे मुसीबत

  • मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के लिए बीजेपी से ज्यादा अपनी ही पार्टी के लोग मुसीबतें खड़ी करने में लगे हैं। 
     
  • पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर का बायो बदला था जिसपर सियासी हलचल मची और अब दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह कमलनाथ सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं।
     
  • लक्ष्मण सिंह लगातार सरकार के सामने सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाने पर भी सवाल खड़े कर दिए। 
यह भी पढ़ें:  दिग्विजय सिंह ने उठाई साध्वी प्रज्ञा को पार्टी से निकालने की मांग
  • बता दें कि, राज्य में कांग्रेस को सत्ता में आए 11 माहिनों से ज्यादा समय हो गया है लेकिन सरकार को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है।
     
  • राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं है और इस बात का पार्टी के असंतुष्ट लोग भी लाभ उठाने की कोशिश करते हैं। 

More videos

See All