वेतन देने को पैसे नहीं तो फिर विधायकों को इन्कम टैक्स से छूट क्यों, हाईकोर्ट में याचिका

  • पंजाब सरकार के पास वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं लेकिन उनके विधायकों को इन्कम टैक्स में छूट दी जा रही है.  इस संबंध में हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है.
  • जस्टिस राजीव शर्मा व जस्टिस एचएस सिद्धू की खंडपीठ ने पूछा कि क्या स्टेट एसेंबली इस तरह का कानून पास नहीं कर सकती. कोर्ट ने याची से पूछा कि वे इस मामले में कैसे प्रभावित हैं.
  • एचसी अरोड़ा ने कहा कि वे हर साल टैक्स का भुगतान करते हैं और हर वो व्यक्ति प्रभावित है जो टैक्स का भुगतान करता है.
  • एचसी अरोड़ा ने कहा कि पंजाब के वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख खराब वित्तीय हालत की बात कही है और कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करना भी मुश्किल हो गया है.
यह भी पढ़ें: 19.08 लाख पेंशनरों के खातों में 3 महीने से नहीं आई पेंशन

More videos

See All