साध्वी प्रज्ञा ने माफी तो मांगी लेकिन राहुल गांधी पर की यह चोट

  • भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने वाले बयान पर तीन घंटे के अंदर दूसरी बार लोकसभा में माफी मांगी है।
     
  • भाजपा सांसद ने कहा, “मैंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त नहीं कहा, फिर भी अगर किसी को ठेस पहुंचती है तो क्षमा चाहती हूं।”
     
  • साध्वी प्रज्ञा के एक बार माफी मांगने पर विपक्ष ने हंगामा बंद नहीं किया जिसके बाद स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई और तय हुआ कि साध्वी प्रज्ञा को सदन में दोबारा माफी मांगनी होगी।
यह भी पढ़ें:  'प्रज्ञा ठाकुर का पुतला क्या, उसे भी जला देंगे'
  • दरअसल, अपने पहले बयान में साध्वी प्रज्ञा ने माफी मांगते हुए बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला जिसके बाद विवाद और बढ़ गया।
     
  • साध्वी प्रज्ञा ने कहा, “इसी सदन के एक माननीय सदस्य द्वारा मुझे सार्वजनिक तौर पर आतंकवादी कहा गया, जबतक कोर्ट से मुझे दोषी साबित नहीं किया जाता है मुझे आतंकवादी कहना कानून के खिलाफ है।”

More videos

See All