राजनाथ की सफाई- गोडसे को देशभक्त कहना तो दूर, सोचना भी निंदनीय

  • गुरुवार को लोकसभा में भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहे जाने वाले बयान पर सियासत काफी गरमा गई है। 
     
  • विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार को पूरी तरह से घेरने में लगा हुआ है।
     
  • जिसके जवाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा, “गोडसे को देशभक्त कहना तो दूर, सोचना भी निंदनीय है। हमारी पार्टी इस सोच के खिलाफ है।”
यह भी पढ़ें:  पृथ्वीराज चव्हाण या अशोक चव्हाण, स्पीकर के नाम को लेकर असमंजस में शिवसेना-एनसीपी
  • वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मुद्दे पर बहस को रोकते हुए कहा, “साध्वी प्रज्ञा का बयान सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं था। जब वह कार्यवाही में नहीं है तो उस पर चर्चा नहीं हो सकती।”
     
  • लेकिन गृह मंत्री की सफाई से असंतुष्ट होने और मुद्दे पर चर्चा न होने के कारण कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट कर दिया।

More videos

See All