आज थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार, 13 सीटों पर 189 प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत

  • झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार दोपहर बाद तीन बजे समाप्त हो जाएगा.
     
  • पांच जिलों की 13 विधानसभा सीटों के लिए कुल 189 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
     
  • पहले चरण में 37 लाख 83 हज़ार 55 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 19 लाख 81 हज़ार 694 पुरुष , 18 लाख एक हज़ार 356 महिलाएं और पांच थर्ड जेंडर के मतदाता हैं.
     
  • कुल मतदाताओं में युवाओं की संख्या  01,05,822 है.
     
  • बता दें झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. 23 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

More videos

See All