कांग्रेस CM को सोनिया का पत्र, गर्भवती महिलाओं को सुनिश्चित करें 6000 का भुगतान

  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम को पत्र लिखकर कहा है कि गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को 6000 रुपये का भुगतान किया जाए. 
     
  • सोनिया गांधी ने पत्र में लिखा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2013 के तहत इन महिलाओं को 6000 रुपये की सहायता करने का प्रावधान है. 
     
  • उन्होंने कहा है कि कांग्रेस शासित राज्य के मुख्यमंत्री इस नियम को लागू कराना सुनिश्चित करें.
     
  • केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस कानून को 3 साल तक लागू नहीं किया और इसके बाद 2017 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लेकर आई.
     
  • उनका ये भी कहना है कि 2017-18 में मात्र 22 फीसदी महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिल पाया.

    यह भी पढ़ें: संसद में गोड्से को देशभक्त बताने के बाद विपक्ष के निशाने पर साध्वी प्रज्ञा, आज हंगामे के आसार

More videos

See All