कोई भी व्यक्ति एक से अधिक लाइसेंसी हथियार नहीं रख सकेगा, आर्म्स एक्ट में होगा संशोधन

  • केंद्रीय कैबिनेट ने आर्म्स एक्ट में में संशोधन को मंजूरी दे दी है. आर्म्स एक्ट 1959 की धारा 3(2) में संशोधन किया जाएगा.
     
  • नए संशोधन के मुताबिक किसी भी व्यक्ति के लिए तीन फ़ायर आर्म से संख्या घटा कर केवल एक करने का प्रावधान कर दिया गया है.
     
  • सूत्रों के अनुसार सभी पार्टियों के राजघरानों और राजपूत सांसद इस संशोधन बिल के ख़िलाफ़ हैं.
     
  • राजघरानों की दलील है कि रियासतों का भारत में विलय इन हथियारों के साथ ही हुआ था ऐसे में इन पर रोक ठीक नहीं हैं.
     
  • बता दे जो सांसद संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं उनकी दलील कि 95  प्रतिशत लोगों के पास एक ही फ़ायर आर्म है. केवल 5 प्रतिशत लोगों के पास एक से अधिक फ़ायर आर्म हैं.

    यह भी पढ़ें: अब सिर्फ प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात होगी SPG

More videos

See All