bhasker

संगरूर के 9 टीचर्स ने शिक्षामंत्री काे पत्र लिखकर कहा-58 साल के बाद नहीं लेंगे एक्सटेंशन, बेराेजगारों काे ही दें नाैकरी

  • संगरूर जिले के गांव बलियाल के सरकारी हाई स्कूल के अध्यापकाें ने अच्छी पहल की है।
  • 9 अध्यापकाें ने प्रदेश के शिक्षामंत्री काे पत्र लिख कर कहा है कि हम अपनी 58 साल की नाैकरी पूरी करने के बाद एक्सटेंशन नहीं लेंगे। 
        यह भी पढ़ें: पंजाब: सिटी सेंटर मामले में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिली क्लीन चीट
  • इससे नए युवाओं काे नाैकरी में आने का माैका मिलेगा। 
  • अगर बराेजगाराें काे नाैकरियां मिलने लगेंगी ताे नशे पर भी लगाम लगेगी।
  • विभाग की तरफ से खुद भी अध्यापकाें व अन्य मुलाजिमाें काे एक्सटेंशन देने में रुचि दिखाई जाती है। 
     

More videos

See All