प्रशासन ने पकड़ी गांव की डगर तो पंचायत प्रतिनिधि हुए मुखर, 3 दिसंबर से भूख हड़ताल पर जाने का एलान

  • जम्मू कश्मीर प्रशासन पंचायती राज संस्थाओं की मजबूती के लिए गांव की ओर जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आगाज कर गांव की डगर पर है.
  • प्रशासनिक अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों से मिलकर वहां की पांच प्रमुख समस्याओं की सूची बना रहे हैं, ताकि उनका समाधान किया जा सके.
  • प्रशासन के महत्वपूर्ण अभियान के बीच पंचायत प्रतिनिधियों के विरोध के स्वर मुखर हो गए हैं.
  • पंचायतों का मनरेगा के तहत एक हजार करोड़ रुपये बकाया है.
Also ReadDetained Kashmiri leaders allowed to visit home, some may be released soon
  • इससे नाराज पंचायत प्रतिनिधियों ने तीन दिसंबर से जम्मू में दस दिन यानी 168 घंटे की भूख हड़ताल का एलान कर दिया है.

More videos

See All