राजस्थान निकाय चुनाव: 36 निकायों पर जीती कांग्रेस, 12 पर खिला 'कमल'

  • राजस्थान के 49 निकायों में से 46 पर अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को मतदान हुआ. 
  • इन 49 निकायों में से 36 निकायों पर कांग्रेस प्रत्याशी, 12 निकायों पर भाजपा और 1 निकाय पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित के अनुसार छबड़ा, कानोड़ और नसीराबाद में चुनाव लॉटरी से हुआ. 
  • यहां छबड़ा में भाजपा, कानोड़ और नसीराबाद में कांग्रेस विजय रही. इससे पहले निर्विरोध निवार्चन वाले तीनों निकायों पर कांग्रेस का कब्जा हो चुका था. 
यह भी पढ़ेंचूरू: कांग्रेस की पायल सैनी बनीं सभापति, 6 निर्दलीय पार्षदों का समर्थन भी मिला
  • निंबाहेड़ा, मकराना में निर्विरोध कांग्रेस प्रत्याशी जीते थे. रूपवास में भाजपा समर्थित निर्दलीय ने निर्वरोध निर्वाचन के तत्काल बाद कांग्रेस का दामन थामा था.

More videos

See All