MCD पर लगा 100 करोड़ के विज्ञापन घोटाले का आरोप

  • आम आदमी पार्टी ने MCD पर 100 करोड़ के विज्ञापन घोटाले का आरोप लगाया है और इसकी सीबीआई से लिखित शिकायत की है.
     
  • आम आदमी पार्टी के नेता सुजीत पवार ने सीबीआई मुख्यालय पहुंचकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ 100 करोड़ के घोटाले की शिकायत की है.
     
  • अपनी शिकायत में सुजीत पवार ने कहा है कि नगर निगम ने यूनीपोल के लाइसेंस देते समय सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन्स का उल्लंघन किया है.
     
  • सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बारे में बताते हुए पवार ने कहा कि कोर्ट के निर्देशानुसार रेड लाइट्स पर यूनीपोल की इजाज़त नहीं देनी चाहिए और हर यूनीपोल के बीच 75 मीटर का फासला होना चाहिए लेकिन MCD के अधिकारियों ने सारे निर्देशों को अनदेखा कर दिया है.
     
  • सुजीत पवार ने MCD पर अवैध किराया वसूलने का आरोप लगाते हुए कहा कि एरिया में 550 यूनीपोल वैध रूप से होने चाहिए लेकिन इससे चार गुना ज्यादा यूनीपोल लगे हैं जिसका 2 लाख से भी अधिक मासिक किराया अधिकारियों द्वारा गमन किया जा रहा है..

More videos

See All