12 हजार शरणार्थी परिवारों को ज़मीन देंगी ममता बनर्जी!

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 1971 के बाद राज्य में रह रहे 12 हजार शरणार्थी परिवारों को जमीन का अधिकार देने का फैसला लिया है.
     
  • माना जा रहा है कि इस फैसले के बाद अब एनआरसी को लेकर लड़ाई तेज हो जाएगी.
     
  • टीएमसी नेता ने कहा कि 'हमने पूरी तरह से सभी भूमि (शरणार्थी बस्तियों) को नियमित करने का फैसला किया है, क्योंकि यह अब एक लंबा समय हो गया है'. 

    यह भी पढ़ें: तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव का प्रचार थमा
     
  • उन्होंने आगे कहा कि, "निजी जमीन और केंद्र सरकार की जमीन पर बनी शरणार्थी बस्तियों को रेग्युलराइज कराने के प्रयास किए जाएंगे." 
     
  • ममता बनर्जी का यह बयान उस समय आया है जब केंद्र की ओर से एनआरसी को पूरे देश में लागू कराए जाने की बात कही जा रही है.

More videos

See All