jagran

हिमाचल में न्‍यू मोटर व्‍हीकल एक्‍ट लागू करने पर मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिया बड़ा बयान

  •  मुख्‍यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बहडाला में लाखों की लागत से तैयार साइंस ब्लॉक का लोकार्पण किया।
  • इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने स्कूली बच्चों के साथ बातें की व अपने स्कूल में बिताए दिनों को याद किया।
  • पहाड़ी राज्य के हिसाब से जरूरी हुआ तो संशोधन के बाद नया एक्‍ट लागू होगा। 
  • सीएम ने कहा कि प्रदेश एक भागौलिक दृष्टि से पहाड़ी क्षेत्र है। ऐसे में यहां कुछ भी नया करने से पहले अध्ययन करना जरूरी है। अध्ययन करने के बाद जो आवश्यक होगा, उसे लागू किया जाएगा।
         यह भी पढ़े:  कांग्रेस नेता धर्मवीर धामी का निधन, दो दिन पहले पीजीआइ से लौटकर घर में मनाया था जन्‍मदिन
  • न्‍यू मोटर व्हीकल एक्ट देश में लागू होने के बाद हादसे कम हुए हैं।  लगातार हादसों में लोगों की जानें गई जिसके चलते केंद्र को यह नियम लाना पड़ा।

More videos

See All