महाराष्ट्र सरकार का गठन प्रधानमंत्री मोदी की सहमति के बिना संभव नहीं- अशोक गहलोत

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाराष्ट्र प्रकरण को फर्जीकल स्ट्राइक करार दिया है.
     
  • उन्होंने कहा कि देश का दुर्भाग्य बताते हुए कहा है कि यह सब कुछ प्रधानमंत्री मोदी की सहमति के बिना संभव नहीं था. 
     
  • सीएम ने कहा कि 'मोदीजी को मन की बात नहीं बल्कि अपने दिल की बात करनी चाहिए'.
     
  • मामला चूंकि अब न्यायिक प्रक्रिया के अधीन है लिहाजा सीएम ने इस पर कुछ भी टिप्पणी करने से इन्कार किया लेकिन महाराष्ट्र के राज्यपाल के इस्तीफे की मांग उन्होंने एक बार फिर से दोहराई.
     
  •  सीएम ने कहा कि रात के अंधेरे में लुकाछिपी कर के जो गेम हुआ उससे पूरा देश स्तब्ध रह गया है और यह एक नजीर बन गई है कि आखिर ये लोग देश को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं.

    यह भी पढ़ें: हर जरूरतमंद की मदद के लिए चलेगी मेरी कलम - अशोक गहलोत

More videos

See All