वेंकैया नायडू ने सांसदों की गैर-मौजूदगी पर दी कमेटी से हटाने की धमकी 

  • राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू ने बैठकों में मंत्रियों और सांसदों की गैर-मौजूदगी को सख्ती से लिया है. 
     
  • गुरुवार को उन्होंने सांसदों को सख्त हिदायत दी है कि स्टैंडिंग कमेटी और सेलेक्ट कमिटी की बैठकों को गंभीरता से लें और उपस्थित रहें.
     
  • वेंकैया ने कहा कि बिना ठोस वजह बताए अगर कोई सदस्य कमेटी की लगातार दो बैठकों में गैरहाजिर रहता है तो उसको उस कमेटी से हटाया जा सकता है. 
     
  • उन्होंने यह बातें सरोगेसी बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजते वक्त राज्यसभा में कही.
     
  • बता दें, कि पिछले हफ्ते दिल्ली में प्रदूषण पर चर्चा के लिए बुलाई गई शहरी विकास मंत्रालय की स्थायी समिति की बैठक में 29 में से सिर्फ 4 सदस्य ही मौजूद थे.

    यह भी पढ़ें-  SPG सुरक्षा हटाए जाने पर बोलीं प्रियंका गांधी, ‘राजनीति है…होती रहेगी’

More videos

See All