बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में 500 जगहों से एकत्रित पानी पीने को कहा

  • विजेंद्र गुप्ता की अगुवाई में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पानी के नमूनों के साथ गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
     
  • हाथों में दूषित पानी लेकर आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल पर दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.
     
  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल से इस्तीफा देने की मांग भी की.
     
  • दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार दिल्ली जल बोर्ड द्वारा मुहैया करवाए जाने वाले पानी को शुद्ध बता रही है, जबकि बीआईएस की रिपोर्ट आने के बाद पासवान ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड का पानी पीने लायक नहीं है.
     
  • अगले साल के शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में पीने के पानी का मुद्दा गर्मा गया है.

    यह भी पढ़ें: दो दिसंबर से दिल्ली विधानसभा का सत्र, प्रदूषण समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

More videos

See All