जम्मू-कश्मीर ‘पॉलिटिकल स्पेस’ से लेकर नज़रबंद नेताओं पर राम माधव का बड़ा बयान

  • भाजपा नेता राम माधव ने मंगलवार को मांग उठाई कि जम्मू-कश्मीर में फिर से राजनीतिक गतिविधियां बहाल की जानी चाहिए। 
     
  • दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान राम माधव ने कहा कि उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को एक बार फिर वापस आकर राजनीतिक गतिविधियां शुरू करनी चाहिए। 
     
  • बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही दोनों नेता नज़रबंद है।
यह भी पढ़ें: 370 हटने के बाद कश्मीर में पत्थरबाजी के 190 मामले, 765 गिरफ्तार: किशन रेड्डी
  • नज़रबंद नेताओं की रिहाई पर माधव ने कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि जिस दिन ये नेता बाहर आएंगे, उस दिन निश्चित तौर पर प्रदर्शनों का नेतृत्व करेंगे। हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि ये प्रदर्शन लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण हों।”
     
  • वहीं राम माधव ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में ‘पॉलिटिकल स्पेस’ खोलने का फैसला केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन और केंद्र सरकार द्वारा मिलकर लिया जाएगा।

More videos

See All