6 महीने में बैंकों के साथ Rs 95,700 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी हुई है: निर्मला सीतारमन

  • बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन को बताया है कि सिर्फ 6 महीने में बैंकों के साथ 95,700 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी हुई है.
     
  • वित्त मंत्री ने कहा, 'सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल 2019 से 30 सितंबर 2019 की अवधि में 95,760.49 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 5,743 मामले हुए.'
     
  • उन्होंने ये भी कहा कि 3 लाख से अधिक निष्क्रिय कंपनियों के बैंक खातों पर रोक लगा दी गई है.

    यह भी पढ़ें: आज एचआरडी मिनिस्ट्री की कमेटी से मिलेगा JNU छात्रसंघ
     
  • निर्मला सीतारमण ने बताया कि बैंकों में धोखाधड़ी की घटनाओं को रोकने के लिए उन्होंने 3.38 लाख निष्क्रिय कंपनियों के बैंक खातों पर रोक लगाई गई है.
     
  • वित्त मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पीएसयू या निजी बैंकों पर एनपीए का बोझ बढ़ गया है. 

More videos

See All