twitter

मेघालय के विद्रोही समूह HNLC पर मोदी सरकार ने लगाया बैन

  • हिंसा की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए मेघालय के विद्रोही संगठन हेनाइयुट्रेप नेशनल लिब्रेशन काउंसिल (एचएनएलसी) पर सोमवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बैन लगा दिया है।
     
  • गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर रहा है कि एचएनसीएल, राज्य के उन इलाकों को तोड़ना चाहते हैं जहाँ खासी और जयंतिया आदिवासी रहते हैं।
     
  • साथ ही गृह मंत्रालय का मानना है कि अगर इस पर तुरंत रोक न लगाई गई तो एचएनसीएल खुद को दोबारा खड़ा कर और मजबूत बना लेगा। 
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कुर्सी की उठा-पटक के बीच PM मोदी ने संसद में NCP को सराहा
  • इससे पहले संसद के शीतकालीन सत्र में पीएम मोदी ने सदन में पारित हुए क़ानूनों का ब्योरा दिया।
     
  • वहीं सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, “राज्यों का कल्याण करना हमारा काम है। केंद्र सरकार जो नीतियाँ तैयार करती हैं, उन्हें राज्य सरकार किस प्रकार आगे बढ़ाएगी वो ये ही सदन तय करता है।”

More videos

See All