अरविंद केजरीवाल का ऐलान- अब दिल्ली में ऑड-इवन की जरूरत नहीं

  • राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार की ओर से लागू की गई ऑड-इवन स्कीम पूरी तरह खत्म हो गई है.
     
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को साफ कर दिया है कि दिल्ली में अब प्रदूषण का स्तर कम हो गया है,  ऐसे में अब ऑड-इवन योजना को बढ़ाने की जरूरत नहीं है.
     
  • इससे पहले शुक्रवार को योजना के आखिरी दिन यह चर्चा थी कि सरकार इसे बढ़ा सकती है, लेकिन बाद में केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि ऑड इवन को बढ़ाया जाए या नहीं इस संबंध में फैसला सोमवार को लिया जाएगा.
     
  • उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे थे कि दिल्ली की हवा में पांच प्रतिशत ही फसलों का प्रदूषण है, तो क्या सिर्फ 5 फीसदी प्रदूषण कम होने से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 से कम होकर अब 200 के नीचे आ गया? 
     
  • केजरवील ने कहा कि प्रदूषण को राजनीति से नहीं, अच्छी नीयत से सबको मिलकर साफ करने की जरूरत है.

    यह भी पढ़ें: बैरिकेड तोड़ संसद की ओर बढ़ रहे JNU छात्रों को पुलिस ने रोका, धारा 144 लागू

More videos

See All