jagran

महबूबा चश्माशाही से सरकारी क्वार्टर में शिफ्ट, सेंटूर से 34 नेता भी एमएलए हॉस्टल में होंगे शिफ्ट

  • बर्फ से पूरी तरह ढक चुके चश्माशाही के पास बने सरकारी गेस्ट हाउस में एहतियातन हिरासत में रखी गई
  • पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को शुक्रवार राज्य प्रशासन ने ट्रांसपोर्ट लेन में स्थित सरकारी क्वार्टर में स्थानांतरित कर दिया है।
  • उमर अब्दुल्ला हरि निवास में ही रहेंगे, जबकि सेंटूर में रखे गए 34 अन्य नेताओं को अगले चंद दिनों में एमएलए हॉस्टल में स्थानांतरित किए जाने की कवायद जारी है।
           Also Read:  "There Is No India Without Kashmir": Indian Columnist At US Congress
  • वादी में हिमपात के बाद बढ़ी ठंड को देखते हुए ही महबूबा को श्रीनगर शहर के भीतर ट्रांसपोर्ट लेन में बने एक सरकारी क्वार्टर में रखा गया है।
  • वर्ष 2002 से 2005 तक तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. मुफ्ती मोहम्मद सईद ने अपना सरकारी निवासी बना रखा था। 

More videos

See All