Latest News

हम नही चाहते किसी भी कंपनी का संचालन बंद हो: निर्मला सीतारमण
By
NDTV
09-Dec-2019

- शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के दूरसंचार क्षेत्र पर बढ़ते तनाव की चिंताओं को कम किया.
- उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ हैं कि कोई भी कंपनी वित्तीय अस्थिरता के कारण परिचालन बंद ना करे.
- मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि कोई भी कंपनी अपने परिचालन को बंद न करे। हम चाहते हैं कि हर कोई फले-फूले."
- इससे पहले SC ने समायोजित सकल राजस्व की सरकार की परिभाषा के खिलाफ अपील खारिज कर दी और दूरसंचार कंपनी से DoT को उनका बकाया वसूलने की अनुमति दी.
- फिर दो दिन पहले DoT ने टेलीकॉम कंपनियों को एक नोटिस जारी किया और उन्हें तीन महीने के भीतर भुगतान करने को कहा।
MOLITICS SURVEY
क्या सरकार को हैदराबाद गैंगरेप केस एनकाउंटर की जांच करानी चाहिए?
हां
नहीं
TOTAL RESPONSES : 21
Caricatures
See more


Raise Your Voice
Raise Your Voice

Suffering From Problem In Your Area ? Now Its Time To Raise Your Voice And Make Everyone Know
Latest News