पवार ने मध्‍यावधि चुनाव को किया खारिज, BJP का दावा- हमारे पास 119 विधायक, जल्‍द बनाएंगे सरकार

  • NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि मध्‍यावधि चुनाव की कोई संभावना नहीं है. देर-सवेर राज्‍य में सरकार बन ही जाएगी. 
  • आज तीनों दल- शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेता गवर्नर भगत सिंह कोश्‍यारी से मिलेंगे और मुलाकात के लिए दोपहर तीन बजे का समय तय है.
  • वहीं, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी कह रहे हैं बीजेपी के अलावा महाराष्‍ट्र में कोई और सरकार नहीं बना सकता. 
  • बीजेपी महाराष्‍ट्र के अध्‍यक्ष चंद्रकांत पाटील ने दावा किया कि पार्टी के पास 119 विधायकों का समर्थन है. 
यह भी पढ़ेगठबंधन सरकार 5 साल तक चलेगी: शरद पवार
  • वही फड़णवीस पर व्यंग्य करते हुए राउत ने कहा कि उनकी पार्टी अब यह घोषणा नहीं करेगी कि ‘हम ही लौटेंगे, हम ही लौटेंगे, हम ही लौटेंगे.’

More videos

See All