jagran

पांच साल पहले सड़क टूटी तो इंजीनियर्स पर होगी कार्रवाई, नगर निगम की बैठक में फैसला

  •  नगर निगम की सदन की बैठक में निर्णय लिया गया ।
  • अगर पांच साल से पहले कोई सड़क टूटती है तो इसके लिए इंजीनियर्स पर कार्रवाई होगी।
  • मनीमाजरा के पार्षद जगतार जग्गा ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड से फौजी ढाबा को जाने वाली प्रमुख सड़क 11 माह में ही टूट गयी  है।
          यह भी पढ़ें:चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर खर्च होगें 135 करोड़ रुपये, यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं
  • कमिश्नर ने उन सभी सड़कों की सूची भी मांग ली है, जोकि पांच साल से पहले ही टूट गई हैं।
  • सड़क टूटने पर संबंधित इंजीनियर्स की जिम्मेदारी पहली बार तय की गई है।

More videos

See All