क्‍या है AGR? जिसकी वजह से टूट गई Vodafone Idea और Airtel की कमर

  • दूसरी तिमाही में भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों, Vodafone Idea को 50,921 करोड़ और Airtel को 23,045 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.
     
  • दोनों कंपनियों ने अपने बयान में Adjusted Gross Revenue (AGR) पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र किया है.
     
  • डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को चिट्ठी लिखकर तीन महीने के भीतर बकाया AGR शेयर चुकाने को कहा गया है.
     
  • बता दें, टेलीकॉम ऑपरेटर्स रेवेन्‍यू शेयर के रूप में केंद्र सरकार को लाइसेंस फीस और स्‍पेक्‍ट्रम यूसेज चार्जेस (SUC) का भुगतान करते हैं, यही रेवेन्‍यू अमाउंट AGR कहलाता है. 
     
  • सरकार और टेलीकॉम कंपनियों के बीच 2005 से ही AGR पर लड़ाई चल रही है. पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के हक में फैसला सुनाया.
     ALSO READ: Congress Has Forgotten Their Values: Muslim Cleric Mufti Manzoor Ziyaee

More videos

See All