मुस्लिम-यादव के बाद अब दलित वोटरों पर RJD की नजर, खेला ये मास्टर कार्ड

  • राष्ट्रीय जनता दल ने दलितों को पार्टी से जोड़ने के लिए नया राजनीतिक दांव खेला है.
  • आरजेडी ने तय किया है कि निचली इकाई से लेकर राज्य और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अब एससी-एसटी को आरक्षण दिया जाएगा. 
  • आरजेडी की नजर एमवाई समीकरण से बढ़कर दलित वोट बैंक को अपने पाले में करने की है.
  • तेजस्वी यादव की गैर-मौजूदगी में उनके सरकारी आवास पर संगठन चुनाव को लेकर आरजेडी की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई. 
यह भी पढ़े:  क्‍या प्रशांत किशोर हैं महाराष्‍ट्र के महाभारत के लिए जिम्‍मेदार? BJP नेता ने कहा- वे ले डूबे
  • इस बैठक को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा था क्योंकि नजरें इस बात पर टिकी थीं कि आरजेडी के विधायक कितनी संख्या में इसमें शामिल होंगे.

More videos

See All